top of page

कभी सोचा न था !!

Writer's picture: Dr Mubarak khanDr Mubarak khan

ज़िंदगी इस मकाँ पे ले आएगी, सोचा न था

कफ़न खुदका हम उटाएगे, कभी सोचा न था

कंधा भी ना मिले क़ब्रिस्तान के राह पे मुबारक

जीने के रंगरलियो में, कहा कब मैंने ये सोचा था


काहे की क़िस्मत, काहे के भगवान

काहे की शोहरत, काहे की नफ़रत

बस, अकेले आना और चले जाना है,

ज़िंदगी इस कधर रुलाएगी, कभी सोचा न था


काहे के अच्छे और काहे के बुरे क़र्म

काहे के ऊँचे महल, काहे का बेघर

बस कुछ दिन की आंक मिचौली है

ज़िंदगी, इस तरह वाकिया बयान करेगी, कभी सोचा न था


काहे के दोस्त, काहे के दुश्मन

काहे की दुनिया, काहे की जन्नत

आज है और अभी है जीने के पल

ज़िंदगी इस कधर बेवफ़ाह हो जाएगी, कभी सोचा न था


बदलते दुनिया के बदलते रिश्ते

ऊँच नीच की बकवास राजनीति,

कैसे कैसे हवस, और काँच के बेकार रिश्ते

ज़िंदगी कभी अंधेरे सुनसान रात में जल के ख़ाक हो जाएगी, कभी सोचा न था ।


मुबारक *अंजाना*




मुबारक *अंजाना*

68 views0 comments

Recent Posts

See All

मुबारक की मधुशाला

जिने के लिये बहुत कूछ दर्द उठाता ये भोला बाला, कैसे जिना, कैसे मरना एक प्रश्न कि माला, सब प्रश्नो को निचोड कर लाया मै हालां,...

コメント


© 2020 by Dr Mubarak Khan

102,, Anandnagar, Talegaon Dabhade, Pune, India

+917057959162

  • Youtube
  • Instagram
  • White Facebook Icon
  • White Twitter Icon
bottom of page